India News Bihar (इंडिया न्यूज) Bihar Crime News: मोतिहारी जिले के ढ़ाका थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक शो रुम के मालिक को दुकान में घुसकर चाकुओं से गोद दिया। इसके बाद गंभीर रुप से जख्मी दुकान मालिक अमित कुमार को आस पास के दुकानदारों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
सीसीटीवी की जांच
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की जांच की।जिसमें चाकू मारते बदमाश दिख रहे हैं।जख्मी अमित ने थाना को दिए बयान में बताया कि लूट के नियत से आए बदमाशों ने उसे चाकू मारा है।जख्मी अमित के शरीर पर लगभग दस जगह चाकुओं के जख्म के निशान है।घटना ढ़ाका बाजार स्थित हाईस्कूल के पास स्थित यूटीएल शो रुम की है।
चाकू मारकर जख्मी कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार यूटीएल शो रुम के मालिक अमित कुमार ढ़ाका थाना के भलूअहिया गांव के रहने वाले है। हरदिन की तरह वह अपने दुकान में थे।उसी दौरान दो लोग दुकान में आए और कुछ बातचीत के बाद एका युवक उसपर चाकु से लगातार प्रहार करता है।जिस दौरान अमित काफी चिखता है। जो सीसीटीवी में दिख भी रहा है।जख्मी अमित ने बताया कि दोनो बदमाश लूट की नियत से दुकान में आए थे और उनलोगों ने गल्ला खोला।जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। अब घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कार्यवाई में जुट गई है ।
वही इस मामले में ढाका विधायक पवन जायसवाल पीड़ित युवक से मिलने का बाद कहा कि पुकिस त्वरित कार्यवाई करते हुए जल्दी गुरफ्तारी करे
लड़की ने ढूंढी ऐसी नौकरी जहां काम कम और आराम ज्यादा! लोग भी हुए इस खूबसूरत लोकेशन के फैन