India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के बगहा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राम सिंह अपने एक बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। एक प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बगहा में जबरदस्त हंगामा हुआ। इस घटना की जानकारी मिलने पर विधायक राम सिंह अस्पताल पहुंचे थे और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जो बयान दिया, वह खासा चर्चा में आ गया।

बीजेपी विधायक ने विवादित बयान दिया

विधायक ने कहा, “जो निर्दोष है, वो किसी कीमत पर बच नहीं पाएगा। एनडीए की सरकार में कोई निर्दोष नहीं बच पाएगा, वह सड़क पर नहीं घूम पाएगा और उसे जेल के अंदर जाकर हर्जाना भुगतना पड़ेगा।” बीजेपी विधायक के इस बयान ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को मौका दे दिया और उन्होंने राम सिंह के बयान पर तीखा हमला किया।

Bihar BPSC Protest: BPSC ने दिया गुरु रहमान को नोटिस, आयोग ने लगाए गंभीर आरोप, जवाब में क्या बोले छात्र नेता जानिए

RJD ने ट्विटर (अब एक्स) पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “यह कोई गलती से निकली हुई बात नहीं है, सत्य का स्वाभाविक चरित्र होता है, जो सामने आ ही जाता है।” पार्टी ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार में दोषियों पर कार्रवाई कभी नहीं होती, बल्कि निर्दोषों के खिलाफ ही कार्रवाई होती है।

परिजनों ने शव को लेने से किया इनकार

वहीं, पश्चिमी चंपारण के बगहा में हुई इस घटना के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद लेने से इनकार कर दिया था, जिससे मामला और गरमाया। बीजेपी विधायक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए परिजनों को शांत किया और हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। हालांकि, उनके बयान ने राजनीतिक विवाद को और हवा दी है।

160000 साल बाद कुदरत का अनोखा चमत्कार, धरती पर दिखेंगे ‘दो सूरज’, जानिए कब और कैसे नजर आएगा यह अद्भुत नजारा