India News (इंडिया न्यूज), Valmiki Tiger Reserve: बगहा के नरवल बोरवल स्थित पीपरा गाँव में एक दुखद घटना सामने आई, जहाँ वाल्मीकी टाइगर रिज़र्व (VTR) से भटके हुए तेंदुआ एक किसान के खेतों में लगे तार काँटे में फंस गया। तेंदुआ फंसने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी दहाड़ से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

अब नहीं भरेंगे बिजली बिल तो सरकार लगाएगी फटकार, ऐसे वसूलेगी घर-घर जाकर पैसे

क्या है पूरा मामला

यह घटना अचानक घटी, जब तेंदुआ अपनी आदत के अनुसार जंगल से बाहर निकल कर किसानों के खेतों में फसल की सुरक्षा हेतु लगाए गए तार काँटे में फंस गया। तेंदुए की कष्टप्रद आवाज सुनकर गाँव में हड़कंप मच गया। जैसे ही स्थानीय लोगों ने तेंदुए को फंसा देखा, उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया।

सूचना मिलने के बाद बगहा रेंजर सुनील कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को सुरक्षित बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेंदुए को तार काँटे से मुक्त किया और उसकी हालत का जायजा लिया।

गांव में मची अफरा- तफरी

इस घटना से गाँव में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन वन विभाग की टीम ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से तेंदुए को सही सलामत बचा लिया। वन विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे खेतों में इस तरह के खतरनाक तार काँटे न लगाएं, ताकि जंगल से भटके जानवरों की जान को खतरा न हो।

दिनेश कुमार अग्रवाल की बढ़ीं मुश्किलें, CBI की छापेमारी में मिले अहम सबूत, जानें क्या होगा अगला एक्शन