India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज और मुजफ्फरपुर में पुलिस हिरासत में मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि वैशाली पुलिस द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। वैशाली जिले के कटहरा थाना के सुमेरगंज निवासी बलिराम इन दिनों अपनी बेटी को बोर्ड की परीक्षा दिलाने के लिए अपने गांव आए थे। वहां सरस्वती पूजा को लेकर आयोजित मेले में किसी बात को लेकर दुकानदार से उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद उन्होंने थाने और मुखिया को फोन किया, थाने की पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने 48 घंटे में CSP संचालक धर्मेंद्र राय हत्याकांड का किया खुलासा, 4 अपराधी और एक महिला गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
हिरासत में लिए गए युवक की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की। जितना डंडे से मारोगे, मुखिया से उतना ही पैसा मिलेगा. युवक से पूछने पर पुलिस ने बताया कि थाने में सर्विसिंग सेंटर है और दो-तीन पुलिसकर्मी उसे वहां लेकर आए और बेरहमी से पिटाई की. पिटाई से घायल युवक को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, युवक के पूरे शरीर पर काले और लाल निशान हैं। जिसे देखकर किसी को भी पता चल जाएगा कि पुलिस ने कितनी बर्बरता दिखाई, दर्द से कराह रहे युवक ने पुलिस से हाथ जोड़कर कहा कि साहब अब और बर्दाश्त नहीं होता, प्लीज मुझे जाने दीजिए, तब पुलिस ने कहा कि जितना डंडा मारोगे, मुखिया से उतना ही पैसा मिलेगा।
डीएसपी मुख्यालय ने बताया
जब यह मामला सामने आया तो वैशाली के डीएसपी मुख्यालय अबू जफर इमाम ने युवक की पिटाई के मामले पर सफाई देते हुए कहा कि युवक का पहले से ही किसी से झगड़ा चल रहा था और वह बाजार में हंगामा कर रहा था। जिसके कारण युवक को थाने लाया गया था। पिटाई के सवाल पर पुलिस अधिकारियों ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी तक एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित बलिराम आंध्र प्रदेश में मजदूरी करता है और फिलहाल बलिराम अस्पताल के बेड पर दर्द से कराह रहा है।