India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है, और इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी के पटना आगमन से लेकर तेजस्वी यादव के बयानों तक पर प्रतिक्रिया दी।

“अपने पार्टी कार्यक्रम में आ रहे हैं राहुल गांधी”

राहुल गांधी के पटना दौरे पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह उनकी पार्टी का कार्यक्रम है और चुनावी वर्ष में सभी दल अपने-अपने तरीकों से तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी भी चुनावी रणनीति के तहत आ रहे हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है।” राज्यपाल से तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव अक्सर “अनम सन ऑफ” जैसी बातें कहते रहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है।

बैंक के टारगेट प्रेशर से तंग आकर कर्मचारी ने उठाया खौफनाक कदम, किराए के कमरे में मिली लाश

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “विपक्ष सिर्फ कुछ न कुछ बोलने के लिए बोलता रहता है।” बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं, लेकिन बिहार प्रशासन हमेशा तत्परता से कार्रवाई करता है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह सब नहीं दिखता और वे केवल बयानबाजी करने में लगे रहते हैं।

“नियुक्ति पत्र वितरण पर सवाल बेमतलब” – उपेंद्र कुशवाहा

नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए सवालों पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह सब बातों का कोई मतलब नहीं है और इन मुद्दों को तूल देना महज राजनीति का हिस्सा है। दिल्ली चुनाव पर बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वहां मतदान हो रहा है, अब रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि जनता ने किसे चुना है। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है और इसका फैसला जनता के हाथ में होता है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ भगदड़ पर ज़िंदा बचीं महिलाओं की आपबीती, पढ़कर छलक पड़ेंगे आंसू