India News (इंडिया न्यूज)RJD MLA Fateh Bahadur Singh: मां दुर्गा और भगवान श्री राम को काल्पनिक बताकर चर्चा में आए राष्ट्रीय जनता दल के विधायक फतेह बहादुर सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, फतेह बहादुर सिंह ने मंदिर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे उनके बयान पर विवाद होना तय है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देने का काम करता है।
फतेह बहादुर सिंह ने सोमवार को बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में विवादित बयान दिया। फतेह बहादुर सिंह डेहरी के देवरिया गांव में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि आज समाज में दो रास्ते हैं। क्या लोगों को अपने बच्चों को मंदिर भेजना चाहिए या स्कूल?
‘कभी नहीं सोचा था…’, रूस से असद ने जारी किया ये फरमान, सुनकर कांप उठे HTS के आतंकी
मंदिर पाखंड को बढ़ावा देता है- विधायक
मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देता है, जबकि स्कूल हमें विज्ञान और जीवन में बदलाव की ओर ले जाता है। हमें चुनना होगा कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजना है? फतेह बहादुर सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि यह मेरा बयान नहीं बल्कि सावित्रीबाई फुले का बयान है।
विधायक के बयान पर मच के रहेगा बवाल!
मैं उनकी बातों को जनता के सामने रख रहा हूं। फतेह बहादुर सिंह के इस बयान के बाद बिहार में सियासी बवाल मचने के आसार हैं। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फतेह बहादुर सिंह ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो। फतेह बहादुर सिंह इससे पहले भी खुद को महिषासुर का वंशज बता चुके हैं।