India News (इंडिया न्यूज), NIA Raid: बिहार के सीवान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा अख्तर अली के घर पर 5 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की गई, जानकारी के मुताबिक, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। NIA की इस कार्रवाई में कई अधिकारी शामिल थे और टीम ने अचानक धावा बोलते हुए जांच शुरू की। ऐसे में, इस दौरान अख्तर अली के बेटों से भी पूछताछ की गई, लेकिन लंबे समय तक चली छानबीन के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

यात्रियों के लिए बड़ी सौगात! आज से चलेंगी बिहार में 10 स्पेशल ट्रेन

NIA की तरफ से कोई बयान नहीं आया सामने

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले NIA ने बैंक खातों की जानकारी और लेन-देन का बारीकी से निरीक्षण किया फिर छापेमारी की है। हालांकि, अभी तक NIA की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पूरे इलाके में इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं जारी हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह छापेमारी किसी बड़े मामले से जुड़ी हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, NIA के अधिकारी किसी खास उद्देश्य से अख्तर अली के घर पहुंचे थे, लेकिन छापेमारी की वजह को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की गई है।

सारी गतिविधियों पर बनी है नजर

इन सब के अलावा, NIA टीम ने घर के अंदर से कई दस्तावेजों की जांच की, और उसके बेटों से कई सवाल पूछे गए। बैंक खातों पर नजर रखने के बाद हुई इस छापेमारी से यह संकेत मिलते हैं कि NIA किसी संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रही है। फिलहाल, मामले में आगे की जानकारी का सभी को इंतजार है, क्योंकि अभी तक किसी भी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।

CM Yogi: जनता दर्शन के दौरान CM योगी का बड़ा ऐलान, बोले- बिना चिंता कराइए उपचार…