India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र स्थित आदर्श मध्य विद्यालय गंगा करहरिया में पढ़ने वाली 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ 1 शिक्षक द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने निकलकर आया है। इस घटना ने शिक्षा के मंदिर में 1 गुरु शिष्य की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया।
मारपीट की
आपको बता दें कि ग्रामीणों का आरोप है कि बीपीएससी से आए शिक्षक ने 1 नाबालिग छात्रा से बाथरूम में छेड़खानी की। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय पहुंच गई और हंगामा करते हुए उक्त शिक्षक को पकड़कर गांव ले आए। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई।
शादी करना चाहता हूं
घटना की जानकारी मिलने पर गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची। फिर आरोपी शिक्षक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले गई। इस दौरान ग्रामीण शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। वहीं, छात्रा को उसके घर वाले अपने घर ले गाए। हालांकि इस मामले को लेकर लड़की के घरवाले कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। साथ ही घटना को लेकर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। मारपीट के समय उक्त शिक्षक लोगों से उस लड़की को पसंद करने और शादी करने की बात कह रहा था। आरोपी शिक्षक तरूण कुमार ताती ने बताया कि मैं लड़की को पसंद करता हूं और उससे शादी करना चाहता हूं।