India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बेतिया के बगहा थाना क्षेत्र के पिपरिया बड़गांव निवासी रामबाबू चौधरी अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। जिससे वह भागकर अपने मायके आ जाती थी। बिहार के बेतिया में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना बीते बुधवार (12 फरवरी) की है। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।

“संविधान और संस्कृति की रक्षा की…”, JPC की रिपोर्ट के पेश होने से पहले सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला बेतिया के नरकटियागंज का है। बताया गया कि रामबाबू चौधरी नाम का व्यक्ति अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। नाराज होकर उसकी पत्नी बुधवार को अपने मायके (शिकारपुर के रामपुर गोखुला गांव) चली गई। नाराज पति भी अपने ससुराल पहुंच गया। यहां उसने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। इससे वह करीब 70 प्रतिशत तक जल गया।

घायल रामबाबू चौधरी की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उसका पति प्रतिदिन शराब पीकर घर आता है। उसके साथ मारपीट भी करता है। बुधवार को भी उसने शराब पीकर मारपीट की। इसी कारण वह भागकर अपने मायके आ गई। उसका पति भी नशे की हालत में वहां पहुंच गया। यहां उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

गंभीर रूप से झुलसे रामबाबू चौधरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। रामबाबू चौधरी बगहा थाना क्षेत्र के पिपरिया बड़गांव का रहने वाला है। घटना के संबंध में उसके परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इसी कारण उसकी पत्नी सुनीता देवी अक्सर मायके भाग जाती थी। गुस्से में आकर रामबाबू ने ससुराल में अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि युवक अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

‘अपहरण के बाद CM हाउस में होता था सेटलमेंट, लालू यादव करवाते थे डील’, सुभाष यादव का गंभीर खुलासा