India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: नवादा बाजार थाना क्षेत्र के मीरनगर निवासी रूपेश कुमार यादव से भैंस दिलाने के नाम पर 49500 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित रूपेश ने साइबर थाना बांका को एक लिखित आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को उन्हें एक फोन आया, जिसमें खुद को सरकारी पशु विभाग से बताने वाले व्यक्ति ने भैंस दिलाने का प्रस्ताव रखा।
क्या है पूरा मामला
रूपेश ने प्रस्ताव स्वीकार किया और फिर अपना आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो भेज दिया। इसके बाद, आरोपी ने रूपेश को एक परमिशन कार्ड भेजा और कहा कि भैंस को शाम तक गाड़ी पर लोड करके भेजा जाएगा, लेकिन इसके लिए ₹5000 भेजने की मांग की। रूपेश ने पैसे भेज दिए। अगले दिन फिर से फोन आया और रास्ते में समस्या का हवाला देते हुए ₹12500 और भेजने को कहा, जिसे रूपेश ने भेज दिया।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस
फिर एक के बाद एक और पैसों की मांग होती रही, कुल मिलाकर ₹49500 रूपेश से ठग लिए गए। जब रूपेश ने पैसे भेजने से मना किया और पशु की वापसी की मांग की, तो आरोपी ने उन्हें गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।
थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया
साइबर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ठगी के मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। इस घटना ने लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है।