Patna Weather News: बिहार के पटना में मौसम 29 अगस्त से चार सितंबर तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इन जिलों में हो तेज बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, औरंगाबाद और अरवल बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, में बारिश के आसार हैं। वहीं पश्चिम और सीवान, सारण, गोपालगंज, पूर्व चंपारण पटना, गया, नवादा, बेगूसराय नालंदा, शेखपुरा लखीसराय और जहानाबाद स्थानों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा इन जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं मौसम विभाग ने लोगों को अपील की है। वहीं किसान को खेत में जाने से बचने को कहा गया है।
जिरायन नदी का बढ़ा जलस्तर
वहीं बिहार के नालंदा में जिरायन नदी उफान पर है। अचानक जिरायन नदी का जलस्तर बढ़ने से कई घरों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। वहीं स्कूल में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। दरअसल झारखंड में लगातार बारिश के कारण जिरायन नदी का जलस्तर 62.42 मीटर था वहीं कई घरो में पानी भरने से गांव वाले परेशान हैं।