India News (इंडिया न्यूज),Bihar Board Exam: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का शुभारंभ 1 फरवरी से हो गया। मधुबनी में पहले दिन प्रथम पाली में बायोलॉजी और फिलॉसफी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिले में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां सुबह 9 बजे तक सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया।
जमकर विरोध प्रदर्शन किया
9 बजे परीक्षा केंद्र के गेट बंद होते ही कई छात्रों को प्रवेश नहीं मिला, जिससे परीक्षा केंद्रों पर हंगामा खड़ा हो गया। मधुबनी शहर स्थित आर.के. कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 1 छात्र मात्र 3 मिनट देर से पहुंचा, लेकिन उसे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई। इससे नाराज परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने कॉलेज के पास मुख्य रोड को जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बेहद आहत और निराश
आपको बता दें कि प्रवेश न मिलने से कई परीक्षार्थियों का गेट के बाहर रो-रो कर बुरा हाल हो गया। छात्राओं की आंखों में आंसू देख उनके अभिभावक भी काफी भावुक हो गए और परीक्षा केंद्र के बाहर जोरदार हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम हटवाया। छात्रों का कहना था कि वे सिर्फ 3 मिनट देर से पहुंचे थे, लेकिन फिर भी उनको प्रवेश नहीं दिया गया। इस फैसले से वे बेहद आहत और निराश हैं।