India News (इंडिया न्यूज),Bihar: वैशाली जिले में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में तब अफरातफरी मच गई, जब 1  पंचायत समिति सदस्य ने मीटिंग में मौजूद जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को जूता फेंक कर मार दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार  वैशाली के जन्दाहा प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया था।

अफरा तफरी मच गई

आपको बता दें कि जैसे ही मीटिंग की कार्रवाई शुरू हुई।  जन्दाहा प्रखंड के सोहरथी पंचायत के पंचायत समिति के सदस्य अवधेश पासवान ने बैठक में ही जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मनीष कुमार के साथ गाली-गलौज करते हुए उन पर जूता फेंक कर मार दिया। इतना ही नहीं पंचायत समिति सदस्य ने जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को क्षेत्र में जाने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पंचायत समिति के सदस्य की ओर से की गई इस घटना के बाद मीटिंग में अफरा तफरी मच गई।

भद्दी-भद्दी गालियां भी दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना के बाद मीटिंग में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने माहौल को शांत कराया।  हालांकि, इसके बाद पंचायत समिति सदस्य के स्तर पर माफी भी मांगी गई।  तब जाकर कहीं मीटिंग शुरू हुई। बिजली विभाग के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने मीटिंग के समय हुई इस घटना का वायरल वीडियो पुलिस को दिया।  इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के अनुसार , पंचायत समिति की बैठक चल रही थी।  इसी दौरान पंचायत समिति के सदस्य जूता फेंक कर मुझे मारा गया और भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गईं।