India News (इंडिया न्यूज), Patna Firing News: राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में दबंगई का मामला सामने आया है, जहां आईएमए हॉल के पास दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं, इस दौरान तीन से चार राउंड फायरिंग भी की गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कौन है वो भारतीय जिसके लिए ट्रंप बने लोहे का खंभा? विरोध के बाद भी कोई नहीं निकाल सका, ताकत देखकर हर कोई हैरान

आपसी वर्चस्व को लेकर भिड़े दो गुट

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 8 फरवरी की है, जब आपसी वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों के बीच बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। बता दें, झगड़े के दौरान तीन से चार राउंड फायरिंग भी की गई, जिससे स्थानीय लोग डर गए। सूत्रों के मुताबिक, रिशु कुमार शादी का कार्ड बांटने के लिए निकला था, लेकिन सुभाष पार्क के पास पहले से घात लगाए बैठे दर्जनों लोगों ने उस पर हमला कर दिया। इसके अलावा, हमलावरों ने रिशु के सिर पर चाकू और कट्टे के बट से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल, इस मामले में *गांधी मैदान थाना में चार नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

CCTV फुटेज आया सामने

बताया गया है कि, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर एक युवक के हाथ में कट्टा और चार-पांच युवकों के हाथ में लाठी, डंडा और बेल्ट दिख रहे हैं। फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। ऐसे में, गांधी मैदान थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

दुल्हन की बहन ख़ुशी से स्टेज पर रही थी झूम कि तभी मौत ने लगा दिया ग्रहण…अचानक गिरी मुंह के बल, कि उठनी थी डोली लेकिन निकली अर्थी