India News (इंडिया न्यूज),Bihar Weather Today: दिल्ली से लेकर बिहार तक लगातार बारिश हो रही है। देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि ये सिलसिला यूँ ही जारी रहने वाला है। इसी के साथ ही बिहार में पिछले 2 दिनों में मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है। वहीँ गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई है। अब मौसम विभाग का कहना है कि, आज फिर बिहार के 25 जिलों में भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के नए कीमतों का ऐलान, जानें आपके शहर में क्या है दाम
ओले गिरने की संभावना
वहीँ मौसम को देखते हुए IMD ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिशका अलर्ट जारी कर दिया है। वहीँ वज्रपात, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है। इसी के चलते मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिले। जिसके कारण किसानों और आम नागरिकों में चिंता पैदा कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में 10 से 50 मिमी बारिश होने की संभावना है। यह स्थिति आठ मई तक बनी रहेगी।
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना, गया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, नालंदा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, नवादा, भभुआ, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत 20 से अधिक जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी।