India News (इंडिया न्यूज़),Giriraj Singh: संभल में 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद में किए गए सर्वे को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने 10 दिसंबर को नई दिल्ली में अपने आवास 10 जनपथ पर संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी।

बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से राहुल और प्रियंका गांधी की मुलाकात को ‘मीटिंग जिहाद’ बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर संभल हिंसा के पीड़ितों के परिवारों से राहुल और प्रियंका की मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में ‘मीटिंग जिहाद’ लिखा।

वहीँ, इस बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी सिर्फ देश विरोधी काम करते हैं। वो अपने घर पर जिहाद मीटिंग कर रहे है। वो क्या संदेश देना चाहते हैं? राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं तो भारत के खिलाफ बयान देते हैं और देश में समाज को बांटने का काम करते हैं।’

संभल में क्या हुआ था?

बता दें कि 24 नवंबर को संभल में हुई झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। कोर्ट ने एक याचिका पर सर्वेक्षण का आदेश दिया था जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद की जगह पर कभी मंदिर था।

क्यों और किसने दिया था स्त्रियों को अनैतिक संबंध रखने का श्राप? पुराणों में क्या कहती है कहानी