India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के कैमूर जिले में एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां यूपी के हाथरस से शादी करने के लिए आए दूल्हे के तीन दोस्तों को किडनैप कर लिया गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बभनी पहाड़ी की है, जहां बदमाशों ने दूल्हे के दोस्तों को लड़की दिखाने के बहाने अपनी गिरफ्त में ले लिया और फिरौती की मांग करने लगे।

क्या है पूरा मामला

दूल्हा और उसके दोस्त कैमूर जिले के भभुआ में एक शादी के सिलसिले में आए थे। दूल्हे के दो दोस्त और गाड़ी चालक को बदमाशों ने लड़की दिखाने के नाम पर कैमूर पहाड़ी की ओर भेजा और वहां उन्हें बंधक बना लिया। फिरौती के तौर पर एक लाख रुपए की मांग की गई। जब यह घटना पुलिस के संज्ञान में आई, तो कैमूर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की और बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी।

13 हजार फीट से छलांग लगाकर जहानाबाद की बेटी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महाकुंभ के झंडे के साथ दिया दुनिया को निमंत्रण

कैमूर पुलिस ने ढाई घंटे के भीतर बंधकों को मुक्त कर लिया, जबकि बदमाश पुलिस की गतिविधियों को देख कर फरार हो गए। इस कार्रवाई से बंधकों की जान बचाई जा सकी, और उनकी रिहाई के बाद पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। हालांकि, फिलहाल अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और उनकी तलाश जारी है।

SP ने बताया

कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Bihar Weather Update: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तापमान में भारी उतार-चढ़ाव, जानें IMD ने क्या बताया