India News (इंडिया न्यूज),Accident: नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में 1 दर्दनाक रोड हादसा हुआ है, जिसमें 1 छात्र की मौत हो गई है और 1 अन्य गंभीर रूप से घायल है। घटना रामघाट बाजार के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े 2  छात्रों को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार , दोनों छात्र करायपरसुराय थाना क्षेत्र के नेसार गांव के रहने वाले थे। दोनों भागन बिगहा स्थित डीपी सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में इंटर की परीक्षा देने जा रहे थे। रामघाट बाजार के पास बाइक खड़ी करके दोस्त का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बिहार शरीफ से पटना की ओर जा रही बस रोड किनारे खड़ी थी। तभी 1 तेज रफ्तार ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर इन छात्रों पर चढ़ गया। फिर झोपड़ीनुमा चाय दुकान को तोड़ते हुए 10 फीट खाई में जाकर पलट गया।

समझा-बुझाकर जाम खुलवाया

आपको बता दें कि हादसे में शिवम कुमार  की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीयूष कुमार  गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने एनएच-431 को जाम कर दिया। लगभग 3  घंटे तक रोड जाम रहा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।