India News Bihar (इंडिया न्यूज) Bihar News: बिहार के गया एक गांव में कुआं साफ करने के दौरान 3 लोगों की दम घुटने मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सबसे पहले एक युवक कुआं साफ करने गया था, इसके थोड़ी देर बाद दम घुटने लगा इससे हलात बिगड़ने से वह कुएं में गिर गया।
एक-दूसरे को बचाने के लिए तीनों की मौत
वहीं कुएं के बाहर मौजूद लोगों ने जब उसकी ऐसी हालत बिगड़ती देखी तो दूसरे ने युवक को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। वहीं कुएं के अंदर गैस बनने के कारण उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक भी दोनों को बचाने के लिए कुएं में कूद गया। ऐसे में एक-दूसरे को बचाने के लिए तीनों युवक कुएं में पहुंचे से तीनों की मौत हो गई।
परिवार वाले का रो रोकर बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक, पहले युवक को आधे घंटे बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और दम घुटने लगा। इसे देखते हुए दूसरा भी कुएं में छलांग लगा दी। इससे उसकी भी हलात बिगड़ने लगी।ऐसे में तीनों युवक की मौत हो गई। वहीं तीनो युवक गांव के ही रहने वाले हैं। वहीं इस घटना से परिवार वाले का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
Rajasthan News:राजस्थान में पुलिया टूटने से नाले में गिरी स्कूल बस, देखें वायरल वीडियो
Surguja News:भगवान गणेश को देखने की जिद महिला को पड़ा भारी, सनकी पति ने उतारा मौत के घाट