India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के सारण जिले में भेल्दी थाना पुलिस ने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत विद्यालयों के स्टोर में रखे चावल की चोरी करने वाले दो आरोपियों को मोतिहारी से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी धनंजय कुमार और भोला राय ने मिलकर विद्यालयों से चावल की बोरी चोरी की थी।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि यह चोरी सारण जिले के विभिन्न विद्यालयों से की गई थी, जिनमें प्राथमिक विद्यालय तरवार पूर्वी अमनौर-2 और मध्य विद्यालय हकमा शामिल हैं। इन विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना के लिए चावल स्टोर में रखा गया था। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी किए गए 26 बोरे चावल, दो मोबाइल फोन और एक पिकअप वैन बरामद की।

Samrat Chaudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा एलान, 12 लाख सरकारी नौकरी देने का किया वादा

जांच में क्या आया सामने

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी भोला राय का नाम लिया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपी धनंजय कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सारण जिले के विभिन्न थानों के विद्यालयों से चावल की चोरी करता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 305/331(4) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे अपराधों की सूचना पुलिस को दें ताकि इस तरह के कुकृत्यों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

Delhi Election 2025: चुनावी माहौल के बीच BJP पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, ‘बेईमानी पर उतर… ’