India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के बगहा जिले के धनहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो फर्जी पत्रकारों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए प्रेस आईडी कार्ड का दुरुपयोग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर कुमार भारती के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की सेंट्रो कार में शराब की खेप लेकर दो व्यक्ति बांसी से धनहा की ओर आ रहे हैं।
सावधानी से करें हर काम! अगले 48 घंटों तक मौसम का रहेगा ऐसा हाल, IMD ने दी पूरी जानकारी
क्या है पूरा मामला
सूचना मिलते ही पुलिस दल ने तमकुहा विजय चौक पर वाहन जांच शुरू की। जैसे ही संदिग्ध कार चौक पर पहुंची, पुलिस ने उसे घेर लिया। इस दौरान एक आरोपी ने प्रेस आईडी कार्ड दिखाकर खुद को मीडिया कर्मी बताने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसकी बातों पर विश्वास नहीं किया और कार की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 72 बोतल किंगफिशर बियर और 10 बोतल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद की गई। प्रेस आईडी कार्ड पर वसीम अहमद का नाम था, जो बेतिया नगर थाना क्षेत्र के महावत टोली का निवासी है। दूसरे आरोपी की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के हाट सरैया निवासी सूरज साह के रूप में हुई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धनहा थाना कांड संख्या-375/25 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई बिहार पुलिस के निर्देशों के तहत की गई है, जिसमें फर्जी प्रेस और पुलिस स्टीकर वाले वाहनों की जांच और कार्रवाई की जा रही है।