India News (इंडिया न्यूज),Love Affair: मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक स्कूल के पास उस समय अफरातफरी मच गई, जब गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में 2 युवकों के गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है, जब सरस्वती पूजा के दौरान प्रेम-प्रसंग को लेकर 2 गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 1 निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
लात-घूंसे और बेल्ट चलने लगे
आपको बता दें कि चश्मदीदों ने कहा कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए स्कूल के पास पहुंचा था, तभी दूसरा युवक वहां आ गया। दोनों में कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया। स्थानीय युवकों ने पहले प्रेमी को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। किसी तरह मामला शांत हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद वह युवक अपने साथियों को लेकर दोबारा वहां पहुंचा और दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चलने लगे।
अफरा-तफरी मच गई
मारपीट की घटना के बाद स्कूल के बाहर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही सभी युवक भाग खड़े हुए। स्थानीय दुकानदारों और छात्रों ने कहा कि मारपीट गर्लफ्रेंड को लेकर हुई थी और दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश भी हो सकती है।