India News (इंडिया न्यूज), Udit Narayan: बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण शुक्रवार को सुपौल कोर्ट में पेश हुए। उनकी पहली पत्नी रंजना झा ने 2022 में उनके खिलाफ मेंटेनेंस और संपत्ति विवाद को लेकर मामला दर्ज कराया था। इस केस में यह उनकी पहली व्यक्तिगत पेशी थी, क्योंकि इससे पहले वे कई बार गैरहाजिर रह चुके थे। कोर्ट में दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई और उनकी दलीलें सुनी गईं।

रंजना झा ने लगाए गंभीर आरोप

रंजना झा ने उदित नारायण पर अपने अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि उदित ने नेपाल स्थित उनकी जमीन के 18 लाख रुपये अपने पास रख लिए और उन्हें पत्नी का दर्जा देने से इनकार कर दिया। उन्होंने 1984 में उदित नारायण से विवाह किया था, लेकिन बाद में गायक ने उन्हें अपनी पत्नी मानने से इंकार कर दिया। इसी कारण उन्होंने 2022 में कानूनी कार्रवाई करते हुए मेंटेनेंस और संपत्ति का हक मांगने के लिए कोर्ट का रुख किया।

BSEB Bihar Board Result 2025: अब इंतजार हुआ खत्म! 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख आई सामने, यहां करें चेक

‘मैं सिर्फ अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हूं’

कोर्ट में पेशी के बाद रंजना झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मैं सिर्फ अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हूं। उदित नारायण ने मुझे न सिर्फ अनदेखा किया, बल्कि मेरी जमीन के 18 लाख रुपये भी अपने पास रख लिए।”

मिलने जाती हूं तो गुंडे लगा दिए जाते हैं’

रंजना झा ने पहले भी उदित नारायण पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि “मैं अब उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए अपने पति के साथ रहना चाहती हूं, लेकिन जब भी मुंबई उनसे मिलने जाती हूं, तो मेरे पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं।”

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश होने की अपील

सुनवाई के दौरान उदित नारायण ने कोर्ट से अनुरोध किया कि भविष्य में वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होना चाहते हैं। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है। अब यह देखना होगा कि उदित नारायण के इस अनुरोध को स्वीकार किया जाता है या नहीं और कोर्ट इस मामले में क्या निर्णय लेता है।

Bihar Politics: “चार गुटों में बंटी है बीजेपी”, एक बार फिर तेजस्वी यादव ने BJP पर जमकर साधा निशाना