India News (इंडिया न्यूज), Valentine Day Traffic Advisory: 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इसी को देखते हुए पटना में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर है। वैलेंटाइन डे पर पार्कों और जगह-जगह युवाओं की भीड़ देखने को मिलती है। आज के कई बार युवा बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं और पार्कों के आसपास अपने वाहनों को पार्क कर देते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 13 फरवरी को पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

14 फरवरी का वो दिन आतंकीयों ने देश को दी थी सबसे बड़ी चोट, फिर भरात ने किया था ऐसा पलट वार धुंआ-धुंआ हो गया था पाकिस्तन

पटना पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अजीत कुमार ने बाइक सवारों से हेलमेट और कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की है। साथ ही तेज गति से वाहन चलाने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बेली रोड पर यातायात का दबाव रहने पर डुमरा चौकी से पूरब की ओर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा।

ईको पार्क नहीं जाएंगे वाहन

पटना ट्रैफिक पुलिस के दिशा-निर्देश के अनुसार, सर्कुलर रोड से आगे ईको पार्क की ओर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी। सरकारी वाहन और सरकारी कर्मचारियों के वाहनों को छूट दी जाएगी। कर्पूरी गोलंबर से आगे किसी भी वाहन (सरकारी वाहन और कर्मचारियों के वाहनों को छोड़कर) के ईको पार्क की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।

पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश

इसी के साथ पटना ट्रैफिक पुलिस ने साफ हिदायत देते हुए कहा है कि चिड़ियाघर गेट नंबर 1 और राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के आसपास और सड़कों पर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा। इसी के साथ कुम्हरार पार्क के पास मुख्य सड़क पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। सभी ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिए गए हैं।

Petrol-Diesel Latest Price : दिल्ली – मुंबई समेत प्रमुख महानगरों में ये है पेट्रोल-डीजल की कीमतों का हाल, घर से निकलने से डाल लें एक नजर

पटनावासियों से की ये अपील

अजीत कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में किसी भी तरह की पार्किंग नहीं होगी। किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में वाहनों की पार्किंग के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चार क्रेन को तैनात किया गया है। क्रेन द्वारा वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। जुर्माना भी देना पड़ सकता है। ऐसे में उन्होंने पटनावासियों से अपील की है कि वे यातायात को सुचारू रूप से चलाने में पटना ट्रैफिक पुलिस की मदद करें।