India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: 14 फरवरी को दुनियाभर में वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। आज के दिन प्रेमी अपना प्यार का इजहार करते हैं। आज सुबह से पटना के पार्कों में वेलेंटाइन डे के अवसर पर प्रेमी जोड़ों की भीड़ देखने को मिली है। वहीं हिन्दू शिवभावनी सेना ने पटना के पार्कों में प्यार पर पहरा लगा दिया है। हिन्दू शिवभावनी सेना के कार्यकर्ता लाठी डंडे के साथ पटना के श्री कृष्ण नगर पार्क पहुंचकर प्रेमी जोड़ों को वेलेंटाइन डे न मानने की चेतावनी दी।

झारखंड में 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, राज्य के सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानें किस दिन होगा Exam

हमलोग अश्लीलता के खिलाफ

साथ ही हनुमान चालीसा भी बांटा। हिन्दू शिवभावनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने कहा कि हमलोग अश्लीलता के खिलाफ हैं। हम इस दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाते हैं। आज के दिन पुलवामा में हमारे वीर जवान शहीद हुए थे। आज के दिन हम उनको याद करेंगे। इसी के साथ हिंदू शिव भवानी सेना के नेता पटना के एसके पुरी पार्क में पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेमी जोड़ों की तलाश की।

मालामाल हुआ UP! महाकुंभ से हुई है कितनी कमाई, CM Yogi के दावे ने चौंकाया

कपल्स को वैलेंटाइन डे से दूर रहने की सलाह

तो वहीं, हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने कहा कि आज हम लोग अलग-अलग पार्कों में जाएंगे, कपल्स को वैलेंटाइन डे से दूर रहने की सलाह देंगे। उसी के तहत इस पार्क में आए हैं। वैलेंटाइन डे एक कैंसर है। पश्चिमी संस्कृति है, इसको खत्म करना है। अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो कार्रवाई करेंगे।