India News (इंडिया न्यूज), Vigilance Raid: विजिलेंस ब्यूरो की विशेष टीम ने औरंगाबाद स्थित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के लिपिक मनोज कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की। जांच में पता चला कि मनोज कुमार की अवैध कमाई 74 लाख 98 हजार 620 रुपये अधिक है, जो उनकी वास्तविक आय से कहीं ज्यादा है। इस मामले में गुरुवार को शुरू हुई छापेमारी देर रात तक जारी रही।
कार्यालय में की गई छापेमारी
लिपिक के आवास और कॉलेज स्थित कार्यालय में की गई छापेमारी के दौरान, टीम ने उनके घर से 7 लाख 36 हजार रुपये के सोने और 65 हजार 350 रुपये के चांदी के आभूषण बरामद किए। इसके अलावा, 9 लाख रुपये के बीमा निवेश, 9 एलआईसी पॉलिसी, और तीन अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश के कागजात भी पाए गए।
Giriraj Singh: ‘केजरीवाल धोखेबाज हैं”, केजरीवाल पर क्यों फूटा गिरिराज सिंह का गुस्सा, बिहारियों के स्वाभिमान को लेकर कही बड़ी बात
टीम ने लिपिक के घर से 13 बैंक खातों के विवरण भी प्राप्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही चार जगहों पर जमीन के कागजात भी बरामद हुए हैं। दिलचस्प बात यह रही कि लिपिक के घर से उनकी पत्नी आशा देवी के नाम से नई दिल्ली के अल्केमिस्ट टॉउनशिप इंडिया लिमिटेड में निवेश संबंधी कागजात भी मिले हैं, हालांकि इसकी जांच अभी जारी है। तलाशी के दौरान दो विदेशी नस्ल की गाय भी पाई गईं, जिनका कोई स्पष्ट ब्यौरा नहीं मिल सका है।
मामले में निगरानी ब्यूरो ने बताया
निगरानी ब्यूरो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस मामले में लिपिक मनोज कुमार के खिलाफ अवैध कमाई और धनार्जन से संबंधित कांड दर्ज कर लिया गया है, और उनकी संपत्ति की सही स्थिति का खुलासा जांच के बाद किया जाएगा।