India News (इंडिया न्यूज),Rohtas News: बिहार में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान कई जिलों से मारपीट की खबरें आ रही हैं। पिछले गुरुवार (06 फरवरी) को रोहतास में भी 2 गुटों में हिंसक झड़प हुई है। इस घटना में 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में रघुनाथपुर गांव के पूर्व मुखिया रामा कांत पांडेय भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
गाना बंद करवा दिया
आपको बता दें कि रघुनाथपुर गांव में बुधवार से ही विवाद की स्थिति बनी हुई थी। बुधवार को 1 जाति के लोग मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील भोजपुरी गाना बजाते हुए एक टोला से गुजरे। इस दौरान उस टोले की 1 जाति के लोगों ने आपत्ति जताते हुए गाना बंद करवा दिया।
देखते-देखते मारपीट हो गई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी विवाद के बाद अगले दिन बात झड़प तक बात पहुंच गई। अगले दिन यानी गुरुवार को जब दूसरी जाति के लोग अपनी मूर्ति का विसर्जन करने निकले तो कमला पासवान के घर के पास उनको रोक दिया गया। मौजूद लोगों ने बताया कि “अगर हम गाना नहीं बजा सकते थे, तो तुम भी बिना गाने के जाओ। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। देखते-देखते मारपीट हो गई।