India News (इंडिया न्यूज), Vishnu Sugar Mills: बिहार के गोपालगंज के हरखुआ स्थित विष्णु चीनी मील का पेराई सत्र 2024-25 सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। जानकारी के मुताबिक, मील के निदेशक विजय कुमार बैजोरिया और लालू कुमार बैजोरिया ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैकड़ों किसान, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
जानें पूरी डिटेल
बता दें, शुभारंभ समारोह में विष्णु चीनी मील के एमडी किशन कुमार बैजोरिया, महाप्रबंधक पीएस पाणिकर, सहायक प्रबंधक वीके पाठक, टेक्निकल मैनेजर बीके सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर एमएस तोमर, वरीय केन मैनेजर के द्विवेदी और मजदूर नेता ताहिर हुसैन समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। साथ ही, मील के महाप्रबंधक पीएस पाणिकर ने बताया कि इस सत्र में 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि विष्णु चीनी मील इस लक्ष्य को पूरा करेगा। इसके अलावा, गन्ना किसानों से अपील करते हुए पाणिकर ने कहा कि किसान साफ-सुथरा गन्ना मील में लाएं और टोकन सिस्टम का पालन करते हुए लाइन में लगकर गन्ना तौल कराएं।
किसानों में उत्साह
ऐसे में, आश्वासन दिया गया है कि, किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई समस्या हो, तो किसान केन विभाग या मैनेजमेंट से संपर्क कर सकते हैं। पाणिकर ने यह भी कहा कि गन्ना किसानों के भुगतान समय पर किए जाएंगे और उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मील किसानों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। दूसरी तरफ, विष्णु चीनी मील के पेराई सत्र की शुरुआत से क्षेत्र के किसानों में उत्साह है। मील प्रबंधन का मानना है कि इस बार भी लक्ष्य हासिल कर गन्ना उत्पादकों और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
बवासीर समेत इन 5 रोगों का दुशमन है, सर्दियों में खाई जाने वाली इस चीज का साग!