India News (इंडिया न्यूज), Prashant Kishor: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर उठे विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन शुरू कर दिया है, और इस अनशन को लेकर पटना पुलिस तथा प्रशासन को सीधी चुनौती दी है। उन्होंने प्रशासन से कहा, “हिम्मत है तो गिरफ्तार करो, हम चोर-डकैत नहीं हैं जो डर से कार्रवाई करेंगे।”
प्रशासन को लेकर बोले प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने बिना प्रशासनिक अनुमति के अनशन पर बैठने के कारण प्रशासन की आलोचना की। प्रशासन ने इस अनशन को गैरकानूनी बताते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है, और पहले ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। लेकिन प्रशांत किशोर ने इस चुनौती को खुलेआम स्वीकार करते हुए पुलिस और प्रशासन को दबाव में आने की बजाय उनकी कार्रवाई का सामना करने की बात कही है।
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर, तापमान माइनस में पहुंचा, इन जिलों में ठंड ने पार की सारी हदें
वहीं, बीपीएससी परीक्षा के विरोध में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थक भी सड़कों पर उतर आए हैं। पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना में सचिवालय हॉल्ट के पास रेल रोकी, जिसके बाद वहां तैनात आरपीएफ के जवान भी उन्हें रोकने में असमर्थ रहे।
BPSC को लेकर बढ़ रहा है विवाद
बीपीएससी परीक्षा के परिणामों और इसके पैटर्न को लेकर बिहार में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है, और प्रशांत किशोर के आमरण अनशन ने इस आंदोलन को और भी तेज कर दिया है। राजनीतिक और प्रशासनिक दबाव के बावजूद इस विवाद का समाधान फिलहाल होता नहीं दिख रहा है।