India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए 1 नाबालिग सहित 3 लड़कियों को मुक्त करवाया है। पुलिस ने रविवार देर रात कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित 1 मकान में छापेमारी की और 3 लड़कियों को मुक्त कर लिया। पूछताछ के दौरान लड़कियों ने जो खुलासे किए वह हैंरान करने वाले थे। हालांकि इस गिरोह को चलाने के आरोपी पति-पत्नी फरार हैं। इधर, पुलिस ने मुक्त कराई गई सभी युवतियों से पूछताछ के आधार पर छानबीन शुरू करते हुए उन्हें बालिका गृह भेज दिया है।
ग्राहक भी खोजता है
पटना पुलिस के सामने देह व्यापार के आरोप में पकड़ी गई लड़कियों ने कहा कि गैंग का सरगना पति पत्नी हैं। पति आदित्य आनंद उर्फ़ अमन भोली भाली लड़कियों को जाल में फंसा कर लाता है साथ ही वही ग्राहक भी खोजता है। फिर अमन और उसकी पत्नी ग्राहकों के साथ डील फाइनल होने पर युवतियों को पटना के करबिगहिया, मीठापुर और बाईपास समेत अन्य इलाकों में होटल में भेजता था।
गंदा काम करवाने लगा
पुलिस की पकड़ में आई 1 नाबालिक लड़की ने कहा कि दिसंबर में वह अपने घर से भाग कर पटना आई थी। पटना जंक्शन पर उसकी मुलाकात आदित्य आनंद से हुई जिसने नौकरी का झांसा देकर अपने साथ चलने के लिए कहा। युवती ने कहा कि आदित्य ने नौकरी के साथ ही मुफ्त रहने खाने की भी बात बोली थी और अपने साथ लेकर कदमकुआं चला गया फिर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गंदा काम किया। बंधक बनाकर लगातार हमसे गंदा काम करवाने लगा।