India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ, छल और फ्रॉडिज्म की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है और ईमानदारी व विकास की राजनीति को अपनाया है।

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन, खेल राज्य बनने की ओर एक बड़ा कदम

‘पूर्वांचली भाइयों ने दिया जवाब’- डिप्टी CM

बता दें, विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भगवान राम की धरती अयोध्या से लेकर मां जानकी की धरती सीतामढ़ी तक के पूर्वांचली भाइयों ने एकजुट होकर अपमानजनक कृत्यों का जवाब दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल में पूर्वांचल के लोगों के साथ भेदभाव किया गया था, लेकिन अब दिल्ली की जनता ने उस पीड़ा का अंत कर दिया है। दूसरी तरफ, डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली चुनाव में चतुराई, चालाकी और फ्रॉडिज्म की राजनीति का अंत हो गया है। उन्होंने कहा कि जो नेता केवल वादे करते थे, जनता ने उन्हें नकार दिया, जबकि जो गारंटी देते हैं, उन पर जनता ने भरोसा जताया है। उन्होंने पीएम मोदी की विकास योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने उनकी गारंटी पर विश्वास जताया है।

‘भौकाल और छल की राजनीति ज्यादा नहीं चलती’

जानकारी के मुताबिक,जब उनसे पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेता क्यों हार गए, तो विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भौकाल और छल-कपट की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चलती। ऐसे में, उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने और झूठे वादों से राजनीति को नकारात्मक बनाने वालों से दिल्ली ने मुक्ति पाई है। इसके बाद अंत में डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली को सजाने और संवारने की पीएम मोदी की गारंटी पर लोगों ने विश्वास किया है। उन्होंने दिल्ली की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने भारत के विकास और एक नए स्वरूप पर मुहर लगा दी है।

Samay Raina के शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने ऐसा क्या कह दिया? भड़क उठे लोग, मशहूर लेखक ने भी जमकर लगाई लताड़