India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: बिहार में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले ही बिहार में सियासी जंग छिड़ चुकी है। दरअसल आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। वहीँ अब सभी पार्टियां जीत के लिए रणनीति बनाने में लग चुकी हैं। वहीँ इन बैठकों में कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत के मंत्र बताए जा रहे हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, सोमवार को बेतिया में कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई थी। इस दौरान मोहम्मद जावेद को एक कार्यक्रम में बुलाया गया। जहाँ उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखने के बाद आ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

भारत के पड़ोस में होने वाला है कुछ बड़ा! आर्मी चीफ ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, हर तरफ मचा हंगामा

कांग्रेस नेता ने पहनी BJP की टोपी

दरअसल, इस कार्येक्रम में कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को भाजपा की टोपी पहना दी गई। वहीँ इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि उस टोपी पर हर तरफ कमल के चिन्ह बने हुए हैं। वहीँ जब आस पास खड़े कार्येकर्ताओं की नजर टोपी पर पड़ी तो सांसद ने तुरंत टोपी अपने सिर से उतार दी। वहीँ मोहम्मद जावेद बिहार चुनाव अभियान समिति के सदस्य भी हैं। सोमवार को केदार आश्रम में कार्यकर्ताओं की बैठक थी। इसमें हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद पहुंचे थे।

अचानक उतारी टोपी

स्वागत के दौरान सांसद को अनजाने में भाजपा के चिह्न वाली टोपी पहना दी गई। हालांकि, कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेता इरशाद हुसैन ने स्थिति को भांप लिया। उन्होंने तुरंत सांसद के सिर से टोपी उतरवा दी। अप्रत्याशित घटनाक्रम के बावजूद सांसद मोहम्मद जावेद ने बैठक में कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सांसद मोहम्मद जावेद ने जीत का मंत्र दिया।

Aaj Ka Mausam: गर्मी से होगा जीना मुहाल या बारिश से मिलेगी राहत, देश के अलग-अलग राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां जानें पूरी डिटेल