India News (इंडिया न्यूज), Bihar Viral Video: बिहार के मोतिहारी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, बिहार के मोतिहारी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें, मोतिहारी के सुगौली में छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर रक्सौल की ओर जा रहा एक तेल टैंकर अहले सुबह बंगरा गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गया। जिसके बाद टैंकर से तेल गिरने लगा और आसपास के लोग तेल लूटने के लिए जुट गए। तेल मिलने की सूचना मिलते ही लोग बेहद खुश हो गए और बाल्टी, डिब्बा और बोतल लेकर तेल लेने पहुंच गए।

‘सुरक्षा बलों का मनोबल न गिराएं…’ Pahalgam Attack की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से SC ने किया इनकार

तेल लूटने आए लोग

वहीं आपको बताते चलें कि यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में तेल लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई, जो तेल भरकर अपने-अपने घर ले जाने लगे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। ग्रामीणों ने जमकर तेल लूटा।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि छपवा से रक्सौल जा रहा सोयाबीन तेल से लदा टैंकर टोल प्लाजा के पास ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर लुढ़क गया। जिसके बाद टैंकर के पलटते ही उसमें भरा कच्चा तेल लीक होने लगा। घटनास्थल के आसपास के गांवों में जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली, वैसे ही लोग तुरंत बर्तन लेकर तेल भरने के लिए दौड़ पड़े। वहीं इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। ओर लोग बाल्टियां भर भरकर वहां से तेल ले जाने लगे। वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

वो भारतीय PM जो US के आगे गिड़गिड़ाया…पाक ने 160 देशवाशियों को उतारा था मौत के घाट