India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है। फिलहाल, वे रोहतास जिले का दौरा कर रही हैं और जनता के बीच जनसंपर्क कर अपनी योजनाओं और विचारों को साझा कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, ज्योति सिंह ने कहा कि जनता जहां से आशीर्वाद देगी, वहीं से चुनाव लड़ेंगी।

UP सरकार अगले हफ्ते से शुरू करेगी ये योजना, SC-OBC वर्ग को मिलेगा लाभ

निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार- ज्योति सिंह

अगर किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं। बता दें, ज्योति सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किए हैं, वह कोई और प्रधानमंत्री नहीं कर सका। विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है और जहां-जहां मोदी जाते हैं, वहां ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंजते हैं।” वहीं दूसरी तरफ, नीतीश कुमार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने महिलाओं को सशक्त बनाने का जो काम किया है, वह ऐतिहासिक है। महिलाएं अब राजनीति, नौकरी और हर क्षेत्र में अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं।”

NDA में होंगी शामिल?

इस दौरान राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या ज्योति सिंह एनडीए में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। गौरतलब है कि उनके पति पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में काराकाट से चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं सके थे। अब ज्योति सिंह के राजनीतिक बयानों ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है। दूसरी तरफ, उनका कहना है कि वे जनता के लिए काम करना चाहती हैं और चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

लोगों से जनसंवाद कर रहे थे केजरीवाल, तभी अचानक बीच में आकर बच्चे ने कर दी ऐसी हरकत, यूजर बोले- हां ये कर लो पहले…