India News (इंडिया न्यूज)Chirag Paswan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण का विपक्ष विरोध कर रहा है. अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बयान दिया है। चिराग पासवान ने कहा, ‘कांग्रेस आज बाबा साहेब के सम्मान को लेकर चिंता व्यक्त कर रही है, यह वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहेब अंबेडकर को जीवित रहते हुए सम्मान देना जरूरी नहीं समझा। दशकों तक कांग्रेस ने भारत की संसद में उनकी एक तस्वीर तक लगाना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने बाबा साहेब के सम्मान में भारत रत्न देना भी जरूरी नहीं समझा। आज कांग्रेस केवल प्रतिस्पर्धा में है, क्यों? क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की एनडीए सरकार ने भीम राव अंबेडकर के जीवन से जुड़े प्रमुख क्षणों को विकसित और पहचान दी है।

युवाओं पर खतरा! इस कंपनी ने एक साल से नहीं की इंसानों की हायरिंग, CEO ने कहा- AI कर सकता है सारा काम

‘कांग्रेस कर रही दिखावा’

चिराग पासवान ने आगे कहा कि जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, तब तक वे बाबा साहेब का नाम लेना भूल गए, यहां तक ​​कि उन्हें भूल गए. आज वही कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब के सम्मान को लेकर चिंतित है। कांग्रेस केवल दिखावा कर रही है. चिराग पासवान ने इस दौरान कहा कि कल राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान मैं भी वहां था। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से आज कांग्रेस बाबा साहेब के सम्मान को लेकर चिंता जता रही है। यह वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहेब को जीवित रहते हुए सम्मान देना उचित नहीं समझा।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने और क्या कहा?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को चुनाव हारने में मदद की थी। उनकी मृत्यु के बाद भी कांग्रेस और उसके नेताओं और उनकी पार्टी ने बाबा साहेब के सम्मान में कुछ भी करना उचित नहीं समझा। कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान भारतीय संसद में बाबा साहेब की एक भी तस्वीर लगाना उचित नहीं समझा। संसद के सेंट्रल हॉल में एक परिवार के तीन सदस्यों की तस्वीरें लगाई गईं। लेकिन हमारे देश के संविधान को बनाने में काम करने वाले बाबा साहेब की एक भी तस्वीर नहीं लगाई गई।

आज केंद्र सरकार ने बाबा साहेब से जुड़ी हर जगह, जहां उन्होंने पढ़ाई की या जहां उनका जन्म हुआ, को चुना और विकसित किया है। विकास की इस प्रतिस्पर्धा में कांग्रेस पीछे न रह जाए, इसके लिए आज वे बाबा साहेब का नाम ले रहे हैं। कांग्रेस सिर्फ दिखावा कर रही है। अगर किसी ने देश में बाबा साहेब को सम्मान दिलाने का काम किया है, तो वो हमारी एनडीए सरकार है।

प्ले स्कूल के टॉयलेट में लगवाया स्पाइ कैमरा, पूरा नजारा लाइव देखता था डायरेक्टर, एक गलती से हुआ पर्दाफाश