India News (इंडिया न्यूज़)Khesari Lal Yadav: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पटना में चल रही BPSC परीक्षा के विरोध में छात्रों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया है कि छात्रों की लड़ाई में वो मैदान में क्यों नहीं आए। इसे लेकर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर फिर से पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर वो लड़ाई में शामिल होते तो उन्हें पूरा मीडिया कवरेज मिलता और अभ्यर्थियों का मुद्दा पीछे हो जाता। उन्होंने प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना कहा कि मीडिया में सिर्फ बस एम्बुलेंस, हॉस्पिटल, थाना और जो नए-नए लीडर बने हैं उनकी ही खबरें दिखाई जा रही हैं।

नीतीश कुमार ने बड़े नेताओं का पत्ता काट गुमनाम चेहरे पर खेला दांव, बिहार उपचुनाव के लिए कौन है CM का तुरुप का इक्का?

खेसारी लाल ने पोस्ट में क्या लिखा

भोजपुरी एक्टर ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “पिछले कुछ समय से यह प्रश्न उठ रहा है कि मैं छात्रों के साथ मैदान में क्यों नहीं आया? इसका जवाब अब साफ है! अगर खेसारी मैदान में आते तो मीडिया पहले खेसारी को दिखाता, बाद में आपको और आंदोलन को! आपके मुद्दे दब जाते और मीडिया खेसारी को हाईलाइट करता। यह बिल्कुल वैसा ही हुआ जैसे आज BPSC का महत्वपूर्ण मुद्दा पीछे छूट गया। मीडिया किसी और को दिखा रहा है।

यह वही स्थिति है जिसके बारे में हमने पहले आगाह किया था, ‘अपना झंडा और डंडा लेकर आगे बढ़ो!’ लेकिन आज हम दूसरों के झंडे के पीछे चले गए और नतीजा यह हुआ कि BPSC का मुख्य मुद्दा कहीं खो गया। इसलिए यात्री मत बनो, वाहन बनो, बस एक बार बिहारी बनो बिहार के लिए”!

‘लॉलीपॉप लेकर बुड़बक नहीं बनियेगा’

इससे पहले भी खेसारी ने अपनी एक पोस्ट में लिखा था, “ना फलनवा काम आई, ना चिल्लानवा… इसके उलट, आपकी भावनाओं को महत्व देने के बजाय लोग आपकी भावनाओं को संतुष्ट करेंगे। लोग आपको तब तक संतुष्ट करेंगे जब तक आप नया नेता नहीं बना लेते या और कमजोर नहीं हो जाते। इसलिए किसी पर निर्भर मत रहो, हर जिले में अपनी लाठी और अपना झंडा मजबूत करो और हां, लॉलीपॉप लेकर बुड़बक नहीं बनियेगा। लड़ाई हक के लिए है। ठीक है!”

आसाराम को पैरोल मिलने का पीड़िता के पिता ने किया विरोध, घर की बढ़ाई गई सुरक्षा