India News (इंडिया न्यूज), Anant Singh: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को जमानत मिलने का झटका लगा है। एमपी-एमएलए की विशेष अदालत* ने उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिससे उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा। यह मामला अनंत सिंह के समर्थकों और कुख्यात सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई फायरिंग से जुड़ा है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह विवाद 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा गांव में शुरू हुआ, जहां अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग हुई। बताया जाता है कि यह मामला ईंट भट्ठा कर्मचारी मुकेश से जुड़े 60 लाख रुपये के गबन से जुड़ा था। सोनू-मोनू गैंग ने पैसे नहीं मिलने पर मुकेश के घर पर ताला लगा दिया था। इसके बाद अनंत सिंह ने हस्तक्षेप किया और ताला खुलवाया। जब वे सोनू-मोनू के घर पहुंचे, तो दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई और गोलीबारी शुरू हो गई।
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़, मनोज साह के पैर में लगी गोली
फायरिंग मामले में पांच एफआईआर दर्ज
इस गोलीबारी के बाद पुलिस ने कुल पांच एफआईआर दर्ज की। इस मामले में सोनू पहले से जेल में बंद है, जबकि मोनू अभी फरार है। अनंत सिंह पर भी इस मामले में आरोप लगे, जिसके बाद उन्होंने 24 जनवरी को बाढ़ सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अनंत सिंह ने 30 जनवरी को नियमित जमानत के लिए अर्जी दायर की थी। लेकिन अदालत ने पुलिस से केस डायरी की मांग की। पुलिस समय पर केस डायरी पेश नहीं कर सकी, जिससे सुनवाई टल गई। इसके बाद 5 फरवरी को फिर से सुनवाई हुई और कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी।
फिलहाल जेल में ही रहेंगे अनंत सिंह
अनंत सिंह पटना के बेऊर जेल में बंद हैं और फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा। इस फैसले से उनके समर्थकों को बड़ा झटका लगा है, जबकि पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Gaya Howrah Express: हो गई बड़ी अनहोनी! गया-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मां-बेटे सहित तीन की दर्दनाक मौत