India News (इंडिया न्यूज),Bihar Chunav: बिहार चुनाव में कुछ ही समय बाकी है, ऐसे में नितीश कुमार के एक बयान में पूरे बिहार में खलबली मचा दी है। वहीँ अब सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार भी नितीश कुमार पलटी मारेंगे या फिर बीजेपी के साथ खड़े रहेंगे? दरअसल हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने का श्रेय देते हुए कहा कि वो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में बने रहेंगे।

Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ ये बदलाव, जान लें आपके शहर में क्या चल रहा है रेट?

नितीश कुमार का दावा

दरअसल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने इस बात का दावा किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन खेलों में देश भर से हजारों युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पिछले एक दशक में कई बार पलटी मारने वाले नीतीश कुमार ने कहा कि, मैं हमेशा यहीं रहूंगा। मेरी पार्टी ने मुझे पहले भी कई बार इधर से उधर भेजा है। लेकिन ऐसा दोबारा नहीं होगा। मुझे मुख्यमंत्री किसने बनाया था? स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने।

कई बार मार चुके हैं पलटी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, नीतीश कुमार 1990 के दशक के मध्य से ही बीजेपी के सहयोगी रहे हैं। लेकिन, 2013 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के बाद उन्होंने नाराजगी जताते हुए एनडीए से नाता तोड़ लिया था। वहीँ फिर वो 2015 में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़े और सफल रहे। वहीँ फिर उन्होंने ऐसा कई बार किया। बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और ऐसे में अब क्यास लगाए जा रहे हैं क्या नितीश कुमार इस बार भी पलटी मारेंगे या नहीं?

UP Weather Today: UP में मौसम ने लिया यू-टर्न, आंधी-तूफान से हो जाएं सावधान, इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी