India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: प्रदेश में उत्तर पछुआ हवा के साथ बादलों की आवाजाही के कारण सर्दी का असर और ज्यादा बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है। ठंड का कहर अब बच्चों और बुजुर्गों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

मौसम में लगातार बदलाव जारी

दो दिनों से मौसम में बदलाव जारी है, जिसके कारण दिन और रात दोनों ही सर्द हो गए हैं। हवा की गति तेज होने से ठिठुरन बढ़ गई है। पटना सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में उत्तर पछुआ हवा और बादल की आवाजाही के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ा है। बीते 24 घंटों के दौरान पटना का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। डेहरी और बांका में सबसे अधिक सर्दी रही, जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

यूपी में 3 दिनों तक शीत दिवस! इन जिलों में होगी बार‍िश,पढ़ें आज की ताजा अपडेट

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में शीत लहर की स्थिति को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पटना, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं।

पटना और आसपास के इलाकों में सुबह हल्के कोहरे का असर बना रहा, वहीं दिन में बादल छाए रहे, जिससे दिन में ही शाम जैसी स्थिति हो गई। तेज पछुआ हवा ने लोगों को ठंड से बेहाल कर दिया। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक सर्दी का यह दौर जारी रहने की संभावना है।

इन मूलांक वाले जातकों को आज होगा बड़ा मुनाफा, रच सकते हैं इतिहास, जाने क्या कहता है आपका मूलांक?