India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Wolf Attack: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के शेरपुर स्थित बंगरा गांव में भेड़ियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 20 से अधिक लोगों पर भेड़ियों ने हमला किया है, जिससे गांव में डर का माहौल व्याप्त है। बच्चों और महिलाओं पर इन हमलों की संख्या अधिक है। शाम होते ही गांव के लोग घरों में बंद हो जाते हैं, और बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाते।
Read More: Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा! मौके पर 1की मौत 1 गंभीर रूप से घायल
लोगों में डर बरकरार
बता दें कि भेड़ियों के लगातार हमलों ने गांव वालों की जिंदगी में दहशत भर दी है। वन विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लिया है और गांव में जगह-जगह पिंजरे लगाए जा रहे हैं, साथ ही सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। हालांकि, अब तक इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया है। इसके अलावा गांव के लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने घरों के चारों ओर तार लगा रहे हैं और बाहर निकलते समय लाठियों का सहारा ले रहे हैं। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से घर से बाहर निकलने से रोका जा रहा है।
वन विभाग 24 घंटे अलर्ट
जानकारी के अनुसार, गांव में करीब 7-8 भेड़िये और लकड़बग्घा घूम रहे हैं, जिन्होंने कई बच्चों पर जानलेवा हमले किए हैं। वन विभाग की टीम इस समस्या से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। बता दें कि प्रशासन घायलों का इलाज करा रहा है और लोगों को सुरक्षा के उपाय अपनाने की सलाह दे रहा है। भेड़ियों के आतंक से गांव वालों का जनजीवन प्रभावित हो गया है, और सभी लोग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहते हैं।
Read More: Kishanganj News: कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर! एप्रोच पुल ढहा, सड़कें ठप