India News (इंडिया न्यूज), Bihar School Teacher: बिहार के दरभंगा जिले के पतोर थाना क्षेत्र में स्थित रामभद्रपुर पंचायत के श्रीदिलपुर मध्य विद्यालय में महिला शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। महिला टीचर के मुताबिक, आरोपी शिक्षक सुनील कुमार मेहरा पिछले कई दिनों से उनके साथ असभ्य और अपमानजनक व्यवहार कर रहा था, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
क्या है पूरा मामला
सोमवार को जब शिक्षक ने फिर से महिला टीचर के साथ अभद्रता की, तो उन्होंने परिजनों और डायल 112 को सूचित कर पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने से पहले ही महिला शिक्षक के परिजनों ने स्कूल में घुसकर आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना भेजा। हालांकि, देर रात तक महिला टीचर की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
Himachal News: दिल्ली दौरे पर जाएंगे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, किस बात पर करेंगे चर्चा, यहां जानिए
जिला शिक्षा पदाधिकारी केएन सदा ने मामले की जांच की और आरोपी शिक्षक सुनील कुमार मेहरा तथा प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा को निलंबित कर दिया। डीईओ के अनुसार, 10 जनवरी को भी महिला टीचर ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की थी, लेकिन तब भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार ने बताया
पतोर थाना के थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार ने कहा कि अभी तक महिला टीचर की तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन जैसे ही आवेदन मिलेगा, उचित कार्रवाई की जाएगी।