India News (इंडिया न्यूज), Jamui News: बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला ने बैंककर्मी के साथ घर छोड़कर शादी कर ली। महिला और बैंककर्मी के बीच प्रेम संबंध उस समय शुरू हुए जब वह लोन की रिकवरी के लिए महिला के घर आता था। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और पिछले पांच महीने से दोनों लुक-छुपकर मिलते रहे।
विपक्ष ने एक बार फिर BJP को बनाया निशाना, पप्पू यादव ने मोहन लाल बड़ौली पर कर डाली तीखी टिप्पणी
क्या है पूरा मामला
4 फरवरी को महिला ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी पवन कुमार के साथ भागकर जमुई नगर परिषद के त्रिपुरार सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में शादी रचा ली। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पवन कुमार, जो कि फाइनेंस बैंक में काम करता है, जाजल गांव का रहने वाला है, जबकि इंद्रा कुमारी कर्माटांड़ की निवासी हैं।
इंद्रा कुमारी का कहना है कि उसकी शादी 2022 में हुई थी, लेकिन उसके पति का व्यवहार बहुत ही खराब था। वह शराब पीकर उसे मारता-पीटता था, जिसके कारण उसकी नजदीकी पवन कुमार से बढ़ी। बैंककर्मी के साथ उसकी मुलाकातें बढ़ीं और दोनों में प्यार हो गया। आखिरकार, दोनों ने एक होने का निर्णय लिया और 4 फरवरी को मंदिर में शादी कर ली।
इंद्रा कुमारी ने बताया
शादी के बाद इंद्रा कुमारी ने अपनी जान को खतरा बताया और कहा कि उसे अपने पूर्व पति और अन्य परिजनों से खतरा महसूस हो रहा है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।