India News (इंडिया न्यूज), Bus-Truck Collision in Sonipat : सोनीपत खरखौदा के गांव सैदपुर के पास अलसुबह बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें करीब 25 कर्मचारी जख्मी हो गए। ये सभी कर्मचारी मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में काम करने जा रहे थे। बता दें कि हादसा सुबह 5:15 बजे हुआ जब बस एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में टकरा गई।
Bus-Truck Collision in Sonipat : गांव सैदपुर के पास हुआ हादसा
बस सुबह 4:50 बजे गांव जगदीशपुर से खरखौदा स्थित मारुति प्लांट के लिए निकली थी। बस में सवार सभी कर्मचारी आईटीआई पास कर अप्रेंटिस के रूप में काम कर रहे थे। गांव सैदपुर के पास बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन जगह कम होने के कारण वह ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कर्मचारियों को काफी चोटें आईं।
ये कर्मचारी हुए घायल
हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनमें अक्षय (हिसार), रुष्ट कुमार (करनाल), अमीर (करनाल), अशोक (बिहार), शिवम गुप्ता (प्रयागराज), विकास कुमार (उत्तर प्रदेश), रजत सैनी (मुलाना), प्रिंस (अजमेर), महेश सैनी (अजमेर), लाभ सिंह (कैथल) और पिंटू (करनाल) शामिल हैं। इनमें से कई घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
ओवरटेकिंग बनी हादसे की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ओवरटेकिंग के दौरान बस चालक की गलती से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के पीछे के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।
राहगीरों ने की मदद
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। यह हादसा फिर से तेज रफ्तार और गलत ओवरटेकिंग से होने वाले खतरों को उजागर करता है। पुलिस ने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।
गुजरात पुलिस की गाड़ी हरियाणा में सड़क हादसे का शिकार: तीन कर्मियों की मौत, एक गंभीर