India News (इंडिया न्यूज), Fatehabad News : हरियाणा के फतेहाबाद में स्वास्थ्य बीमा के नाम पर एक युवक के साथ ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक दिन उसे किसी अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने उसे स्वास्थ्य बीमा कराने का प्रस्ताव दिया, तो राहुल ने उसके खाते में 48,207 रुपए जमा करवा दिए।

Fatehabad News : कॉलर ने न तो बीमा किया और न ही उसके पैसे वापिस लौटाए

राहुल ने बताया कि रुपए जमा करवाने के बाद कॉलर ने न तो बीमा किया और न ही उसके पैसे वापिस लौटाए। जब राहुल ने आरोपी युवक को बार-बार कॉल कर बीमा करने करने को कहा तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच किया और साथ उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित राहुल ने आरोप लगाया कि उसे आरोपी से जान और माल का खतरा है। पुलिस ने राहुल की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रोहतक में बंद अटैची में मिली युवती की लाश के राज़ से उठा पर्दा, कांग्रेस कार्यकर्ता थी युवती, हत्याकांड की खबर से हुड्डा-बत्रा सहित कांग्रेस नेता स्तब्ध

कार चालक को आई नींद की झपकी..हो गया बड़ा हादसा, दिल्ली यमुना लिंक नहर में गिरी कार