India News (इंडिया न्यूज),UP: उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां बीएसपी के एक नेता को अपने बेटे की शादी दूसरे पार्टी के नेता के बेटी के साथ करना बड़ा भारी पड़ा। उन्हे इस शादी की वजह से पार्टी से निकाल दिया गया। यह नेता कोई और नहीं बल्कि मायावती सरकार में राज्यमंत्री रहे बीएसपी नेता सुरेंद्र सागर है। जिन्हे अब पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र सागर ने अपने बेटे अंकुर सागर की शादी समाजवादी पार्टी के विधायक त्रिभुवत दत्त की बेटी कुसुम दत्त से करवाई थी। आरोप है कि बीएसपी ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया।

शादी में शामिल हुए थे अखिलेश यादव

पूर्व मंत्री सुरेंद्र सागर का कहना है कि उनके बेटे की शादी 27 नवंबर को थी। वह 27 नवंबर को बारात लेकर अंबेडकर नगर में एसपी विधायक के घर गए थे। इस शादी में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया था। अखिलेश यादव के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। फोटो वायरल होने पर बीएसपी प्रमुख मायावती को भी इसकी जानकारी हो गई। मायावती ने इस पर आपत्ति जताते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया।

मायावती ने नेताओं को दिया था यह आदेश

सुरेंद्र सागर ने कहा कि जब मायावती को उनके बेटे की शादी एसपी विधायक की बेटी से होने की जानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि कोई भी बीएसपी नेता शादी के रिसेप्शन में नहीं जाएगा। लेकिन रिसेप्शन में पार्टी के कई नेता शामिल हुए। मायावती को यह बात और भी बुरी लगी। इसके बाद उन्होंने मुझे पार्टी से निकालने का फैसला कर लिया।

कौन हैं त्रिभुवत दत्त?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी हैं। जिस सपा विधायक की बेटी से बसपा नेता ने अपने बेटे की शादी की है, उसका काफी प्रभाव है। त्रिभुवत दत्त वर्तमान में अलापुर विधानसभा से विधायक हैं और अंबेडकर नगर से सांसद भी रह चुके हैं। वह सपा के राष्ट्रीय सचिव भी हैं।

1995 से बसपा से जुड़े थे सुरेंद्र सागर

पूर्व मंत्री सुरेंद्र सागर ने कहा कि वह 1995 से लगातार बसपा में सक्रिय हैं। वह दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन जीत नहीं सके। सुरेंद्र सागर ने कहा कि जिला स्तर पर बसपा का ऐसा कोई पद नहीं है, जिस पर उन्होंने काम न किया हो। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद अगला कदम तय करेंगे।

बस में बिना टिकट चले तो खैर नहीं… अगर ये चूक हुई तो वसूली जाएगी किराए की 10 गुना राशि, जान लें नए नियम

Hyperloop Test Track:देश में रेलवे ने की तरक्की, पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक हुआ तैयार! 400 प्रति घंटा स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन, जाने कब से होगी शुरूआत?