India News(इंडिया न्यूज),Munawwar Rana Passes Away: भारत के शायरी जगत के मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने आज लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस लीष। जानकारी के लिए बता दें कि, मुनव्वर राणा लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
9 जनवरी को ICU में हुए भर्ती
जिसके बाद आज उन्होंने लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बता दें कि, मशहूर शायर मुनव्वर राणा 9 जनवरी को तबीयत बिगडऩे के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया।
उर्दू साहित्य में अतुल्य योगदान
मशहूर शायर मुनव्वर राणा का जन्म 26 नवंबर, 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था। राणा को उर्दू साहित्य और कविता में उनके योगदान, विशेषकर उनकी ग़ज़लों के लिए व्यापक रूप से पहचाना गया। उनकी काव्य शैली अपनी सुगमता के लिए उल्लेखनीय थी, क्योंकि वे फ़ारसी और अरबी से परहेज करते हुए अक्सर हिंदी और अवधी शब्दों को शामिल करते थे, जो भारतीय श्रोताओं को पसंद आते थे।
ये भी पढ़े
- Israel-Hamas War: हमास कर रहा यूरोप पर हमले की तैयारी, इजरायल के रक्षा अधिकारी ने दी ये जानकारी
- Brazil Visa Rules: ब्राज़ील में नए वीज़ा नियमों पर मचा घमासान, इन देशों के यात्रियों में जबरदस्त नाराजगी
- Rajasthan Governor: ‘सैनिक केवल गार्ड ही नहीं परंतु बलिदान का प्रतीक भी’, कलराज मिश्र ने कही ये बड़ी बात