India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में कैब ड्राइवर से हुई लूट की वारदात को 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया। इस मामले में दो आरोपियों, अनुज उर्फ राहुल और पवन उर्फ फलौदा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और कर्ज में डूबे हुए थे। इसी वजह से उन्होंने लूट की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
कैसे अंजाम दी गई वारदात
घटना 18-19 नवंबर की रात की है, जब वसंत विहार से सेक्टर-1 के लिए बुक की गई कैब में दोनों आरोपी सवार हुए। गंतव्य पर पहुंचने के बाद, उन्होंने ड्राइवर को रोकने के लिए कहा और उसे काबू में लेकर उसका ड्राइविंग लाइसेंस, 4 एटीएम कार्ड, 3500 रुपये नकद और अन्य सामान लूट लिया। वारदात के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
गुप्त सूचना ने खोला राज
पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों को सक्रिय किया गया। 20 नवंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नोएडा में छापेमारी कर मुख्य आरोपी अनुज को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पवन को द्वारका सेक्टर-1 स्थित एमसीडी पार्क से पकड़ा गया।
लूट का सामान बरामद
पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत और कर्ज के कारण लूट की बात कबूल की। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, नकद और अन्य सामान बरामद कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Rohini School Bomb Threat: रोहिणी के स्कूल को मेल के जरिए मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप