India News (इंडिया न्यूज), Ripening Chamber : प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी के क्षेत्र को बढ़ाने के लिये विशेष अनुदान योजना लागू की गई है। जिसमें राइपनिंग चैंबर (केला पकाने का गोदाम) पर 1 लाख रुपए प्रति मीट्रिक टन लागत के आधार पर 35000 रुपए प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से अनुदान राशि दी जा रही है। पानीपत जिला बागवानी अधिकारी शार्दुल शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत अधिकतम 300 मीट्रिक टन पर 1 करोड़ 5 लाख रुपये तक प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति लाभार्थी दिए जाते है। Ripening Chamber
Ripening Chamber : दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य
बागवानी स्कीम का लाभ उठाने के लिए विभागीय पोर्टल एचटीटीपीएस://होटनेटडॉटजीओवीडॉटइन पर पंजीकरण व पूर्ण दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। आनलाईन पंजीकरण के माध्यम से पहले आओ व पहले पाओ के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। अपने-अपने जिला में उपरोक्त योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते है। Ripening Chamber