India News (इंडिया न्यूज), Hand Grenade Defused In Karnal : करनाल में इंद्री रोड पर खेतों में शुक्रवार देर शाम अचानक से जोरदार धमाका हुआ, जिससे शहर के लोग सहम गए। बताया जा रहा है कि करनाल इंद्री रोड पर खेतों में ग्रेनेड मिला, इसकी सूचना अपर पुलिस और एसटीएफ की टीम जांच में लिए मौके पर पहुँची, तभी यह धमाका आरोपियों से बरामद हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज करने के दौरान हुआ। इस धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। Hand Grenade Defused In Karnal
Hand Grenade Defused In Karnal : दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया
करनाल एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार बताया कि सेक्टर-13 से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक हैंड ग्रेनेड मिला था। टीम ने इंद्री रोड पर खाली खेतों हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। फिलहाल सब अंडर कंट्रोल है, पुलिस और एसटीएफ मामले की जांच कर रही है। Hand Grenade Defused In Karnal
लिव इन रिलेशनशिप में रह रही ‘शादीशुदा’ महिला ही हत्या, आखिर कौन है महिला का हत्यारा ?