India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Case:पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते समय अतुल सुभाष की मां अचानक बेहोश हो गईं। उनके बेहोश होते ही अचानक हड़कंप मच गया। अतुल के पिता ने पानी लाकर उन पर छिड़का।अतुल की मां पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने रोते हुए कहा कि ‘उसने मेरे बेटे को बहुत प्रताड़ित किया। मेरे बुढ़ापे का सहारा चला गया।’ इतना कहते ही वह बेहोश हो गईं।

ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप

अतुल सुभाष ने मंगलवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। अतुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अतुल की मौत की खबर सुनने के बाद से ही उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अतुल सुभाष के पिता ने कहा था कि ‘वे केस के सिलसिले में बेंगलुरु से जौनपुर 40 बार आए थे। एक धारा खत्म होती तो उनकी पत्नी दूसरी लगा देती। वे बहुत तनाव में रहते थे, लेकिन कभी हमें इसका अहसास नहीं होने दिया।’अतुल के पिता ने कहा कि उनके बेटे को बहुत प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने कहा कि वीडियो में अतुल द्वारा लगाए गए सभी आरोप 100 फीसदी सच हैं। इस दौरान अतुल की मां कई बार बेहोश भी हुईं।

सुसाइड नोट में किया बड़ा खुलासा

आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था कि उनकी पत्नी ने 3 करोड़ रुपए मांगे थे। अतुल ने फैमिली कोर्ट के जज पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया था। अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, ‘फैमिली कोर्ट जज ने केस निपटाने के लिए मुझसे 5 लाख रुपए मांगे थे। जब मैंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं तो उन्होंने कहा कि तुम इतना कमाते होंगे।’

अतुल सुभाष ने यह भी लिखा था कि एक बार उन्होंने फैमिली कोर्ट जज के सामने कहा था कि ऐसे झूठे आरोपों के कारण कई पुरुष आत्महत्या कर लेते हैं। अतुल के मुताबिक, उनकी पत्नी ने कहा, ‘तुम्हें भी ऐसा करना चाहिए।’एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘मेरी पत्नी की मां कोर्ट के बाहर मुझसे मिलीं। उन्होंने उनसे कहा कि तुमने आत्महत्या नहीं की है। इस पर मैंने कहा कि अगर मैं मर जाऊंगी तो तुम्हारी पार्टी कैसे चलेगी। इस पर मेरी सास ने कहा कि तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारे पिता पैसे देंगे।’

आत्महत्या करने से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो

आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने अपने दोस्तों को ईमेल पर अपना सुसाइड नोट भेजा था। उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें अतुल ने अपनी आपबीती सुनाई थी। अतुल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।जब पुलिस अतुल के घर पहुंची तो उन्हें फंदे से लटका हुआ पाया। पुलिस ने अतुल के घर से एक तख्ती भी बरामद की, जिस पर लिखा था- न्याय अभी बाकी है। अतुल ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो को सबूत के तौर पर इस्तेमाल करने की भी मांग की है।

निकिता नहीं कोरियन ड्रामा की वजह से गई अतुल सुभाष की जान? वीडियो में किया दिमाग हिला देने वाला खुलासा

‘99 प्रतिशत शादियों में पुरुष ही…’, अतुल सुभाष केस पर कंगना ने ये क्या कह दिया? सुनकर पकड़ लेंगे माथा